पहली बार मनाई गई बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील मोदी की जयंती, सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिमा का किया अनावरण


पटना(PATNA): बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती आज पहली बार आधिकारिक रूप से मनाई गई. इस अवसर पर पटना के राजेंद्र नगर स्थित सुशील मोदी पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री उपस्थित रहे. प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि सुशील मोदी की जयंती और पुण्यतिथि अब हर साल राज्य सरकार द्वारा मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का योगदान बिहार की राजनीति और विकास के लिए अविस्मरणीय है.
सुशील मोदी के निधन के बाद यह पहला अवसर था जब उनकी जयंती मनाई गई और उनकी प्रतिमा का औपचारिक अनावरण किया गया. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आगे से हर वर्ष सुशील मोदी पार्क में उनकी जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इस मौके पर कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि सुशील मोदी हम सभी के लिए अनुकरणीय व्यक्तित्व थे. उन्होंने पार्टी और बिहार के लिए उल्लेखनीय कार्य किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रतिमा अनावरण और इससे जुड़ी घोषणाएं सुशील मोदी के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम हैं.
4+