पटना(PATNA): विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है. कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए हर साल एक नई थीम भी जारी की जाती है. इस साल विश्व कैंसर दिवस 2023 की थीम ”क्लोज द केयर गैप” है. कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने, उपचार के बारे में सूचित और प्रोत्साहित करने के दिशा में सरकार काम भी कर रही है. देशभर में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ सालों में भारत में कैसर काफी तेजी से उभर रहा है. ऐसे में अगर बिहार की बात करें तो यहां हर 5 से 8 मिनट में एक मरीज की मौत हो रही है. कैंसर के मामले में बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है. इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कैंसर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर साल बिहार में करीब 1.50 लाख के आस पास लोगों को कैंसर होता है. कैंसर का इलाज मंहगा होता है इसके लिए कैंसर की जो दवा है उसको हम लोगों ने ड्रग लिस्ट में इंक्लूड किया है. ताकि लोगों को दवा निशुल्क उपलब्ध हो पाए. जो गरीब जमीन और ज्वेलरी बेचकर इलाज करवाते हैं. उन्हें निशुल्क इलाज मिल सके इसके लिए हम लोगों ने छह मेडिकल कॉलेज दिया है.
उपेन्द्र कुशवाहा पर कही ये बात
उपेंद्र कुशवाहा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि समझने वाला सब समझ रहा है इस पर बोलने की क्या बात है. सब लोग जानते हैं कोई जस्टिफाई क्यों करना सबको पता है क्या काम हुआ है. हम किसी के आरोप का जवाब काम से देते हैं और काम हुआ है कोई कुछ भी बोलता है उससे क्या करना छोड़िए न काहेला चिंता कर रहे हैं. बिहार के लोग राजनीतिक रूप से बड़े जागरुक होते हैं. ये बात तो सब लोग समझते हैं. समझदार लोग सब समझ रहा है.