टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बेटा और बहू नालायक निकले तो बाप ने कुछ ऐसा किया जो आज देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बाप ने अपनी सारी संपत्ति उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम वसीयत कर दी है.यह संपत्ति लगभग डेढ़ करोड रुपए मूल्य की है. अब यह मामला कहां का है यह जान लीजिए. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले नाथू सिंह फिलहाल वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं. उनकी इस हालत के लिए उनके बच्चे ही जिम्मेदार हैं. बेटा और बहू अपनी दुनिया में मस्त है. अंततः नाथू सिंह ने तय किया कि वह अपने द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्ति इस कथित नालायक बेटे को नहीं देंगे. इसलिए उन्होंने वसीयतनामा बनाकर पूरी चल अचल संपत्ति उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम कर दी है.
नाथू सिंह की मृत्यु के बाद सारी संपत्ति सरकार की होगी
नाथू सिंह ने कहा कि उनके बच्चे उनके साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहे हैं. इसलिए वे अपनी संपत्ति का हिस्सा इन बच्चों को नहीं देना चाहते. उनकी ऐसी हालत हो गई है कि वह वृद्ध आश्रम में रहने को विवश हैं. पुरानी मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों का होना या ना होना बराबर है. इसलिए उन्होंने तय कर लिया है कि सारी संपत्ति सरकार के नाम होगी. इस संबंध में उन्होंने बकायदा शपथ पत्र रजिस्टर करवाया है. मुजफ्फरनगर के सब रजिस्टार पंकज जैन ने बताया कि नाथू सिंह अपनी संपत्ति राज्यपाल के नाम वसीयत करने की जिद पर अड़े हुए थे. उन्हें बहुत समझाया गया पर वे नहीं माने.अंततः उनके शपथ पत्र को रजिस्टर कर लिया गया. नाथू सिंह ने अपना शपथ पत्र बुढाना तहसील में रजिस्टर करवाया है. वसीयतनामा के अनुसार उनके पास 10 बीघा खेती योग्य भूमि समेत चल अचल संपत्ति लगभग डेढ करोड रुपए की है. उन्होंने वसीयत में लिखा है कि उनकी मृत्यु के बाद सारी संपत्ति सरकार की होगी और इससे सरकार स्कूल, हॉस्पिटल बनवा सकती है. उनकी मृत्यु के उपरांत सारी संपत्ति उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की हो जाएगी. नाथू सिंह मुजफ्फरनगर (UP) के विराल गांव के रहने वाले हैं.