रांची(RANCHI): नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने वाराणसी से भाया रांची कोलकता जाने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की है. इसका निर्माण भारत माला परियोजना के तहत किया जायेगा.
करीबन 10 करोड़ की लागत से किया जायेगा निर्माण
इसके निर्माण के लिए एनएचएआई ने तकनीकी बिड भी जारी कर दिया है. एनएचएआई से जुड़े झारखंड के अधिकारियों का दावा है कि इसमें करीबन 10 हजार करोड़ की लागत आयेगी और टेंडर पास होने के महज 2 वर्ष के अन्दर अन्दर इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके निर्माण के बाद रांची कोलकता जाना काफी सुगम हो जायेगा, यह दूरी महज कुछ घंटों में पूरी हो जायेगी. झारखंड में यह सड़क चतरा, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़ होकर गुजरेगी. यहां हम यह भी बता दें कि इसका पहला फेज वाराणसी से शुरु होगा, पहले पांच फेज के लिए निविदा भी जारी हो गयी है. जल्द ही इस पर काम भी शुरु होने की संभावना है.
4+