नालंदा(NALANDA): सूर्य धाम बड़गांव में सूर्य जागृति मंच द्वारा छठ महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें देश के नामचीन कवियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने किया. इस मौके पर आरसीपी सिंह ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा पीएम मोदी के कार्यकाल में देश तेजी से अर्थ व्यवस्था को मजबूत कर आज टॉप फाइव में पहुंचा दिया. ये हम भारत वासियों के लिए गर्व की बात है. देश को कोरोना महामारी से निजात दिलाया ,पहले कोई भी बीमारी का टीका बनाने में कई साल का समय लग जाता था मगर पीएम मोदी के कार्यकाल में आज कोरोना से बचाव के लिए तीसरा टीका लग चुका है. उन्होंने कहा कि जिस अंग्रेज ने 75 साल पहले भारत में शासन किया था आज उसी इंग्लैंड में भारत के बेटा शासन कर रहा जो हम भारतीय के लिए गर्व की बात है. आरसीपी सिंह के संबोधन के बाद कवियों द्वारा कविता पाठ पढ़कर लोगों का मन मोह लिया और देर रात कवि सम्मेलन का आयोजन होता रहा.
नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने छठ महोत्सव का किया उद्घाटन, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
Published at:29 Oct 2022 12:01 PM (IST)