टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत का रक्षा मंत्रालय दुनिया का सबसे बड़ा नियोक्ता है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि स्टेटिस्टा की एक रिपोर्ट ये दावा कर रही है. स्टेटिस्टा की जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के रक्षा मंत्रालय में अमेरिका और चीन से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. स्टेटिस्टा ने जारी रिपोर्ट में बताया है कि भारत का रक्षा मंत्रालय 29.2 मिलियन लोगों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा नियोक्ता है. इसमें भारत के तीनों सेना के सभी विभाग इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के सभी कर्मचारी शामिल हैं. 2022 में दुनिया भर में सबसे बड़े कार्यबल वाले नियोक्ताओं पर स्टेटिस्टा इन्फोग्राफिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रक्षा मंत्रालय नौकरी देने के मामले में नंबर एक पर और दूसरे नंबर अमेरिका है.
बता दें कि भारत महज थोड़ी ही कम नौकरी अमेरिकी का रक्षा विभाग में है. अमेरिका के पास 2.91 मिलियन लोग रक्षा विभाग में नौकरी करते हैं. जानकारी देते चले कि स्टेटिस्टा जर्मनी स्थित एक निजी संगठन है जो दुनिया भर में विभिन्न मुद्दों के बारे में डेटा और आंकड़े देता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ताओं के लिए की गई रैंकिंग में भारत का डिफेंस विभाग नंबर एक पर है. भारत के रक्षा मंत्रालय में कुल कर्मचारियों की संख्या 29.2 लाख है, दूसरे नंबर पर अमेरिका 2.91 मिलियन नौकरी के साथ है. वहीं, तीसरे नंबर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी है, जहां 25 लाख लोग नौकरी करते हैं.
रैंकिंग के शीर्ष पर भारत
स्टेटिस्टा की जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत, अमेरिका और चीन जैसे देशों को पूछे छोड़ रैकिंग के पहले पायदान में पहुंच चुका है. भारत के पास सक्रिय सेवा कर्मियों, जलाशयों और नागरिक कर्मचारियों को मिलाकर, कुल कर्मचारियों की संख्या 2.92 मिलियन है. वहीं, दूसरे नबंर पर है अमेरिका और उसके पास है कुल 2.91 मिलियन कर्मचारी.
4+