टीएनपी डेस्क: दिल्ली मेट्रो से अक्सर कुछ ना कुछ ऐसी वीडियो आती है जो चर्चा में रहती है या हैरान करने वाली होती है. हालांकि मंगलवार को एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल दिल्ली के ग्रीन लाइन पर स्थित महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देख सब कोई हैरान है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स कैसे प्लेटफॉर्म की छत से कूद कर अपनी जान दे दी. हालांकि सीआईएसएफ ने शख्स को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह इसकी जान नहीं बचा पाए.
Delhi Metro (Man jumps from station CISF was able to save him)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 13, 2024
pic.twitter.com/mZCFeTpibj
दरअसल इस वीडियो को सोशल हैंडल प्लेटफार्म X पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख़्स मेट्रो स्टेशन की छत की रेलिंग पर बैठा हुआ है. नीचे सीआईएसएफ के जवान और कुछ लोग कंबल लेकर खड़े हैं. ताकि अगर व्यक्ति ऊपर से कूड़ा तो उसकी जान बचाई जा सके. लोग उसे कूदने से मना भी कर रहे हैं. इसी बीच एक आदमी रेलिंग के पीछे खड़े होकर उसे शख्स को पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन इतने में वह शख़्स छलाँग लगा देता है. नीचे सीआईएसएफ के जवान कंबल में व्यक्ति को कैच करने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी वह से बचा नहीं पाते. इसके बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद मेट्रो थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
पुलिस ने क्या बताया?
पूरी घटना के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जब इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान हरीश के रूप में की है और बताया जा रहा है कि हरीश इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में काम करता था. पुलिस ने मृतक के परिजन को इसकी सूचना दे दी है और पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. लेकिन अभी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह रही होगी कि शख्स को अपनी जान देनी पड़ी. कुछ लोग कह रहे हैं कि कैसे-कैसे लोग होते हैं मरने से पहले अपने परिवार का भी नहीं सोचते.हालाँकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि सैयद पारिवारिक तनाव में आकर युवक ने ये कदम उठाया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.