औरंगाबाद(AURANGABAD): बिहार के औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी लोग कांवरिया थे जो शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया.
कार सवार पांचों व्यक्ति शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे
यह घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास घटी है. कार में सवार पांचों व्यक्ति शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे, जिनमें से तीन ने कांवरिया का ड्रेस पहना हुए थे. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और करीब आधे घंटे तक पानी में डूबी रही, जिससे कार के भीतर पूरी तरह पानी भर गया. इस घटना में सभी पांच लोगों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है. जबकि मृतकों में एक किशोर भी शामिल है जिसकी उम्र लगभग 16 साल थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने कार को निकालने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मृतकों की पहचान की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु सावन के अवसर पर पूजा के लिए जा रहे थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
4+