देवघर(DEOGHAR): झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देवघर में सोमवार से शुरू हो रही है. इसके लिए सभी प्रमुख नेता देवघर पहुंच चुके हैं. इस प्रदेश कार्यसमिति बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बैठक को लेकर देवनगरी देवघर पोस्टर,झंडा और बैनर से पटा हुआ है. बैठक की अध्यक्षता सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश करेंगे. प्रदेश पदाधिकारी की बैठक में पूरी कार्यसमिति का एजेंडा तय होता है. उसी के आधार पर कार्यसमिति की पूरी बैठक होती है.
झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर होगी चर्चा
भाजपा के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न होने के बाद प्रदेश स्तरीय कार्य समितियों की बैठक होती है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद फिर जिला और मंडलों की बैठक के होती है. प्रदेश कार्यसमिति उन विषयों पर फोकस करती है जिन पर राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होती है. राष्ट्रीय कार्यसमिति के माध्यम से तय किए गए कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव आते हैं. देवघर में कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव के तहत झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी और आगे के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. चूंकि भाजपा झारखंड में विपक्ष की भूमिका में है इसलिए राज्य की हेमंत सरकार के संबंध में प्रस्ताव आएंगे और आगे के कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी.
4 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे देवघर
इस बैठक में बाबूलाल मरांडी के अलावे प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी समेत कई प्रमुख नेता शामिल हो रहे हैं सांसद और विधायक भी कार्यसमिति बैठक में शिरकत करेंगे. 4 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देवघर आने वाले हैं. वे यहां बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे.इसके अलावा राजमहल लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की बैठक या सभा में शामिल होंगे. इस संबंध में भी अनौपचारिक चर्चा होगी. कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी किस राज्य में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए ताकि 2024 की चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया जा सके. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी.