धनबाद(DHANBAD): 72 घंटे तक प्रेमी के घर के बाहर इस कड़ाके की ठंड में धरना पर बैठी, फिर बाघमारा महिला थाना पहुंची, प्रेमी और प्रेमी के घरवालों पर केस किया, भादवि की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया, उसके बाद आखिरकार लड़की के प्यार की जीत हुई और रविवार को उसके प्रेमी उत्तम के साथ शादी हो गई. अब दोनों खुश है. मामला कुछ ऐसा है कि ईस्ट बसुरिया की रहने वाली प्रेमिका निशा राजगंज के महेशपुर के रहने वाले प्रेमी उत्तम के संपर्क में आई. दोनों के बीच 4 साल से प्यार था. प्रेमी उत्तम ने उसे शादी करने का भरोसा दिया था लेकिन बाद में मुकर गया. इसके बाद से ही इस पटकथा की शुरुआत हुई. लड़की धनबाद के SSLNT कॉलेज में पढ़ती थी. तभी से वह उत्तम के संपर्क में आई. इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी थी. शादी का वादा भी किया था.
पहले भी सहमति बनी थी लेकिन लडके ने कर दिया था इंकार
दोनों एक दूसरे के परिजनों के घर भी साथ-साथ कई बार गए थे. दोनों परिवारों के बीच शादी पर सहमति भी बन गई थी. शादी की तारीख भी तय हो गई थी लेकिन तय तारीख के कुछ दिन पहले उत्तम ने शादी से इंकार कर दिया. फिर तो कोई रास्ता नहीं देख प्रेमी के घर के सामने धरने पर बैठ गई. उसके बाद उत्तम फरार हो गया और उसके घर वालों ने भी दरवाजा बंद कर लिए. 72 घंटे तक धरना पर बैठने के बाद उसे पुलिस जबरन उठाकर महिला थाना ले गई. लड़की ने प्रेमी उत्तम सहित उसके परिवार वालों पर मुकदमा तक किया. धरना देने के क्रम में लड़की को गांव के मुखिया सहित अन्य लोगों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग पर अडिग रही. अंततः रविवार को उसकी जीत हो गई और उत्तम और निशा सात जन्मों के बंधन में बंध गए. शादी के समय दोनों के परिवार जन मौजूद थे. इस शादी की चर्चा कोयलांचल के हर जुबान पर है.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+