धनबाद(DHANBAD): बलियापुर के पत्रकार प्रवीर कुमार महतो हमला कांड के सिलसिले में जिन 2 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, उनके पक्ष में ग्रामीण शुक्रवार को बलियापुर थाना पहुंचे और थानेदार को स्मार पत्र दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करें लेकिन केवल नाम दे देने के कारण ही किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करे. आज दर्जनों की संख्या में ग्रामीण बलियापुर थाना पहुंचे और थानेदार को स्मार पत्र दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की. पत्रकार महतो ने इस मामले में राजू महतो और धनु गोराई को नामजद किया है. ग्रामीण इन दोनों को निर्दोष बता रहे है. बड़ दाहा और रघुनाथपुर के गांव वालों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और राज सिन्हा मिले
इधर , आज धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा रांची रिम्स जाकर घायल पत्रकार से भेंट की. स्वास्थ्य की जानकारी ली. विधायक के अनुरोध पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल के अधीक्षक को प्रवीर महतो के सही इलाज का निर्देश दिया. रांची में पत्रकार से मिलने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी पहुंची. अस्पताल में उन्होंने मरीज से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. साथ ही इलाज कर रहे चिकित्सक से पूरी स्थिति जानने के बाद बेहतर उपचार करने को कहा. धनबाद के बलियापुर मैं 17 मई की रात को घर जाने के क्रम में अपराधियों ने पत्रकार को गोली मार दी थी. घायल पत्रकार को पहले बलियापुर सीएचसी लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद के SNMMCH ले जाया गया. फिर डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफेर कर दिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो