धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला कांग्रेस में उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का पुतला दहन करने वाले अपनी मांग पर अड़े हुए हैं तो जिला अध्यक्ष भी पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे है. कुछ दिन पहले पुतला दहन करने वालों के खिलाफ धनबाद पुलिस से शिकायत की गई थी. अब एक जांच समिति बनाई गई है. इस समिति को जिम्मेवारी दी गई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट दे ताकि जांच रिपोर्ट को झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं धनबाद जिला प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला को भेजकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया जा सके.
तीन लोग शामिल किये गए है समिति में
शुक्रवार को जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने एक पत्र जारी कर बीके सिंह, वकील बाउरी , कयूम खान की जांच समिति बनाई है. उन्हें कहा गया है कि धनबाद जिला में विगत कुछ दिनों से कांग्रेस का बैनर एवं झंडा लेकर कुछ लोग लगातार पुतला दहन कर रहे हैं और पार्टी की छवि धूमिल करने का काम कर रहे है. यह सब अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. उक्त पार्टी विरोधी कार्य में किन-किन नेताओं का प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से हाथ है, इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. बाघमारा के शेख गुड्डू के समर्थक जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का पुतला दहन कर रहे है. गुरुवार को भी पुतला दहन हुआ. एक तरफ जिला कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में चल रहा था तो दूसरी ओर रणधीर वर्मा चौक पर पुतला जलाया जा रहा था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+