चक्रधरपुर(CHAKRDHARPUR): पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थानाक्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना गोईलकेरा थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित पांता गांव की है, जहाँ नक्सलियों ने करीब 35 वर्षीय चारु पूर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.
लेवी के पैसे के लेन-देन के कारण हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक चारु पूर्ति का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह नक्सली मामले में 2020 में जेल जा चुका है. चारु पूर्ति भाकपा माओवादियों के लिये लेवी वसूलने का काम करता था. पुलिस के मुताबिक लेवी के पैसे के लेन-देन की किसी समस्या को लेकर नक्सलियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी होगी. घटना की सूचना मिलने के बाद गोईलकेरा पुलिस शव जो बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर अनुमण्डल अस्पताल लायी है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. शव के साथ पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर अनुमण्डल अस्पताल पहुँचे. मृतक के पिता घासीराम पुर्ती के मुताबिक गुरुवार शाम के समय चार-पाँच हथियारबंद लोग घर पहुँचे और बेटे को बुलाकर ले गये. घर से करीब पांच सौ मीटर दूर जंगल मे ले जाकर गोली मार दिया. मृतक चारु पुर्ती के पिता के मुताबिक वर्तमान समय में वह सिलाई का काम करता था. उसका एक 4 साल का बेटा और एक छह माह की बेटी है.
4+