धनबाद(DHANBAD): गुरुवार को झरिया में फिर बवाल हो गया. गोलियां चली, पत्थरबाजी की गई, बम फोड़े गए, लाठियां चमकाई गई, तलवारबाजी हुई. यह सब करने का आरोप सिंह मेन्शन और रघुकुल समर्थको पर लगा है. घटना में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 लोगों को गंभीर हालत में धनबाद के अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के पीछे भी सिंह मेन्शन और रघुकुल का विवाद सामने आया है. एक पक्ष रघुकुल का समर्थक है तो दूसरा पक्ष सिंह मेंशन का पक्षकार है. घटना को लेकर दोनों पक्ष के अपने-अपने तर्क और दावे हैं, लेकिन गोली- बंदूक, पत्थरबाजी करने की पुष्टि पुलिस भी कर रही है. घायल भी दोनों पक्ष के लोग हुए है.
पुलिस ने सात जिन्दा बम किया है बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से 7 जीवित बम बरामद किया है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घरों से लाठी-डंडे ,तलवार ,हथियार बरामद हो रहे है. का मतलब है कि पूरी तैयारी के साथ आज घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के मूल में है कि दो दिन पहले कांग्रेस के कुछ समर्थक भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद से ही विवाद की शुरुआत हुई. घटनास्थल सिंह नगर के गुलगुलिया पट्टी बनी. गुलगुलिया पट्टी में काफी लोग रहते हैं, कुछ लोग नेतागिरी भी करते हैं, कोयले का वैध - अवैध धंधा भी करते है.
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे कुछ लोग
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल था. यह तनाव पानी के मुद्दे पर आज विस्फोटक हो गया और गोलिया चलने लगी और बम फूटने लगे.बता दें कि सिंह मेन्शन और रघुकुल में तनातनी चल रही है. 8 जनवरी को तिसरा में सोनू सिंह को गोली मारने के बाद से विवाद की अग्नि थोड़ी अधिक प्रज्जवलित हो गई है. इधर, 2 दिन पहले कांग्रेस के कुछ लोग भाजपा में शामिल हो गए थे. यह भी एक कारण बना. बुधवार को सिंह मेंशन की बहू रागिनी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रघुकुल को कई मुद्दों पर घेरा था. सिंदरी अनुमंडल पुलिस पर भी निशाना साधा था. इसबीच आज घटना हो गई, घटना की सूचना के बाद इलाके में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: संतोष, धनबाद