दुमका : पति और बच्ची के साथ डीआईजी से मिलने पहुंची महिला, गांव के प्रधान सहित 3 लोगों पर लगाया छेड़खानी का आरोप


दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के जरमुंडी थाना के बेगनथरा गांव की रहने वाली रोहिणी देवी अपने पति और बच्चे के साथ डीआईजी से मिलने गुरूवार को दुमका पहुंची. डीआईजी कार्यालय में एक आवेदन दिया. जिसमें गांव के प्रधान सहित 3 लोगों द्वारा छेड़खानी की शिकायत की गई है. महिला का आरोप है कि उसके पति रोजी रोटी की तलाश में गांव से बाहर रहता है. गांव के प्रधान सहित 3 व्यक्ति उसके साथ हमेशा छेड़खानी करता है. उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
शिकायत वापस लेने का दबाव
इस बाबत 6 जनवरी को जब जरमुंडी थाना में लिखित शिकायत की गई तो 7 जनवरी को आरोपी द्वारा घर में घुसकर शिकायत वापस लेने का दबाब बनाया गया. जान से मारने की धमकी भी दी गयी. थाना स्तर से कार्यवाई नहीं होने पर 9 जनवरी को निबंधित डाक से एसपी को शिकायत प्रेषित किया गया. लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं होने पर थक हार कर डीआईजी के पास न्याय की उम्मीद लेकर पहुंची है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+