टीएनपी डेस्क: वेलेंटाइन वीक पर एक युवक दिनदहाड़े अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच जाता है. दोनों को परिवार और गांव के लोग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लेते हैं. इसके बाद युवक को बांधकर सामूहिक रूप से पीटा जाता है.
आपको बता दें कि यह मामला हजारीबाग शहर का है. सदर थाना क्षेत्र के रामनगर रोड काली मंदिर के समीप सोमवार की सुबह करीब 11 बजे मिथुन कुमार नामक युवक को अपनी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर लोगों ने उसे बांधकर पीटा.साथ ही दुबारा ऐसी गलती नहीं नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया.
लोगों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की
इधर घटना के बाद लोगों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मिथुन कुमार अपनी प्रेमिका के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. हो हल्ला होने पर अगल-बगल के कुछ लोग जमा हो गए, जिन लोगों ने मिथुन कुमार को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. हालांकि सोमवार दोनों पक्षों में समझौता कर लिया गया.बतातें चलें कि मिथुन कुमार के विरुद्ध चौपारण थाना में गो तस्करी का भी मामला दर्ज है.वह एक साल पहले सदर थाना में ही प्राइवेट चालक के रूप में गाड़ी चलाया करता था.