जमशेदपुर: WWSO सिक्योरिटी कंपनी की मनमानी से परेशान सभी गार्डों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, पढ़ें पूरा मामला

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर डब्लूडब्लूएसओ सिक्योरिटी कंपनी की मनमानी देखने को मिल रही है.जंहा सिक्यूरीटी कंपनी पर अपने स्टॉफ को पीएफ, ईएसआई एवं 30 दिन काम करवाकर 26 दिनों का पेमेंट करने का आरोप कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लगाया गया है. जिसको लेकर सिक्यूरीटी कपंनी के सभी गार्ड आज जमशेदपुर के जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, और कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर डीसी से इसकी शिकायत की.
सभी गार्डों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, पढ़ें पूरा मामला
कपंनी के सभी गार्ड का कहना है कि सिक्यूरीटी कंपनी के सभी गार्ड शहर के एसबीआई के एटीएम में काम करते है, लेकिनइन लोगों को समय पर पीएफ, ईएसआई की सुविधा नहीं दी जाती है, वहीं 30 दिन काम करवा कर 26 दिनों का वेतन दिया जाता है.जिसको लेकर इसकी शिकायत डीसी से की गई है, अब भी सिक्यूरीटी कंपनी का यही रवैया रहा तो उग्र आंदोलन करने को सभी बाध्य होंगे दरकार पड़ी तो आत्मदाह भी करेंगे.
4+