रांची(RANCHI): सालो से विधायक कमलेश सिंह का परिवार लोक आस्था के सबसे बड़े महापर्व छठ को मना रहा है. हुसैनाबाद से एनसीपी के विधायक रांची में अपने निवास पर ही पर्व को बड़े धूमधाम से मना रहें है. उनकी पत्नी हर साल छठ का त्योहार पूरे विधिविधान से मनाती है. यह सिलसिला इस साल भी जारी है. इस लोकआस्था के सबसे बड़े पर्व पर उनका पूरा परिवार इसमे शरीक होकर भागीदारी निभाता है. सभी ने धुर्वा डैम में डूबते हुए सूरज को अर्ध्य दिया . विधायक की पत्नी मधु सिंह ने छठ पर गहरी आस्था रखती है और इस पर्व में छठी मईया से सभी के कल्याण और सुख-समृद्धि की मन्नत मांगती है.
विधायक कमलेश सिंह की पत्नी मधू सिंह ने बताया कि छठ महापर्व वह हर वर्ष करती है.भगवान भास्कर की आराधना में वह अपने परिवार के साथ करती है.इस दौरान सूर्य भगवान से राज्य और क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना की है. उन्होंने बताया कि जब राज्य और क्षेत्र तरक्की करेगा तो वह और उनके परिवार के लोग भी खुशहाल रहेंगे. क्षेत्र और राज्य के लोगों को अपना परिवार मानती है यही वजह है कि पहले लोगों के लिए दुआ मांगी है.
कमलेश सिंह के रांची निवास में क्या आम और क्या खास सभी के लिए छठ में विशेष इंतजाम रहता है. एक जनप्रतिनिधि के परिवार का इतनी गहरी आस्था और इतना लगाव देखकर हर लोग उनकी भक्ति को सलाम करता है. इस मौके पर पूर्व मंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि किसी कारणवश वे अपने क्षेत्र का दौरा नहीं कर सक रहें हैं. जिनका उन्हें मलाल है और जल्द ही अपने विधानसभा का दौरा कर लोगों के हाल-चाल जानेंगे औऱ सुख-दुख में शिरकत करेंगे.