जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में लोक आस्था के महापर्व के चौथे दिन सुबह के अर्घ्य के साथ ही इसका समापन हो गया. इस मौके पर सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर सरोवर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं इस मौके पर ओडिसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास यहां अपने पूरे परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
छठ पर्व श्रेष्ठ भारत का अभूतपूर्व उदाहरण है: रघुवर
वहीं मौके पर महामहिम ने कहा कि छठ पर्व श्रेष्ठ भारत का अभूतपूर्व उदाहरण है. जिसमें लगने वाली सभी सामग्री सभी समुदायों से आती है. आपको बताये रघुवर दास बहुत सालों से सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम मंदिर में छठ पर्व में पहुंचते हैं, और भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर नमन करते है. वहीं इस साल भी वो ओडिसा से छठ पर्व में शामिल होने आये हैं.
सूर्य देवता पूरे भारतवर्ष को एक नई ऊर्जा और शक्ति प्रदान करें- राज्यपाल
महामहिम ने कहा कि सूर्य तेज और शक्ति का प्रतीक है. हम भगवान भास्कर से यही प्रार्थना करते हैं, कि हमें इतनी शक्ति दे कि संवैधानिक पद पर रहकर मानव कल्याण का कार्य कर सकूं . सूर्य देवता पूरे भारतवर्ष को एक नई ऊर्जा और शक्ति प्रदान करें. देश का चौतरफा विकास की कामना भगवान भाष्कर करें.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+