जनपंचायत कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे सुदेश, हुआ भव्य स्वागत, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ


गिरिडीह(GIRIDIH): जिले में आजसू पार्टी की ओर से जनपंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमे शिरकत करने 26 अप्रैल को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को कुछ देर के लिए परिषदन भवन आये. इस दौरान आजसू सुप्रीमो का स्वागत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से किया. मौके पर सुदेश महतो के साथ महिला समर्थकों की भीड़ सेल्फी लेने के लिए जुटी रही.तो वहीं युवा माला पहनाने के लिए कतार में खड़े थे.
कई दशकों बाद पीएम मोदी जैसा नेतृत्व देश को मिला है
वहीं गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यकाल और भाजपा नेताओं की नारागाजी से जुड़े सवाल के जवाब से इंकार कर दिया. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि कई दशकों बाद पीएम मोदी जैसा नेतृत्व देश को मिला है. तो सब बेहतर हो रहा है. और गिरिडीह भी बेहतर होने के लिस्ट में है.
पूरा एनडीए एकजुट है
भाजपा नेताओं की नारागाजी पर कहा कि आजतक किसी भाजपा नेता ने इसकी कोई शिकायत भी नहीं की हैं. सुदेश महतो ने दावा करते हुए कहा की पूरा एनडीए एकजुट है. और आगे भी रहेगा. क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व को जब पूरा विश्व देख रहा है. तो किसी के नाराजगी का सवाल नही उठता है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+