रांची(RANCHI):चर्चित सुषमा बड़ाइक कांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी यूपी और बिहार से हुई है. दो अपराधी लखनऊ और एक बिहार के आरा से गिरफ्तार किया गया है. सुषमा ने पटना कोर्ट में एक केस दानिश पर किया था,इसी केस को लेकर सुषमा की हत्या करने की कोशिश की गई थी.
एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि सुषमा बड़ाइक 13 दिसंबर को अपने सुरक्षा कर्मी के साथ जा रही थी. इसी बीच सहजानन्द चौक के पास उसे अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया था. जिसमें दानिश रिजवान ने ही हत्या का पूरा प्लान बनाया था. हत्या के बाद जिस बाइक पर अपराधी सवार हो कर आये थे. उस बाइक को ट्रैप करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची. इस दौरान रांची पुलिस उत्तरप्रदेश और बिहार गयी. बिहार से दानिश रिजवान को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा फरहान और मुदस्सिर को यूपी से दबोचा गया है. फरहान दानिश का साला है. बता दें कि घटना के आठ दिन पूर्व से ही सभी अपराधी रांची में रुके हुए थे. घटना के पूर्व से अपराधी सुषमा की रेकी कर रहे थे. इतना ही नहीं नवम्बर में भी अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की योजना थी. लेकिन उस समय किसी कारण घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे.आखिर में 13 दिसंबर को अपराधियों ने मौका देख कर सुषमा पर गोली चला दी.
दानिश ने क्यों रची हत्या की साजिश
दानिश रिजवान के ऊपर सुषमा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद सुषमा ने 182/22 धारा 376 (1) के तहत पटना के सचिवालय थाना में दानिश के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया था. बता दें कि सुषमा और दानिश का एक बच्चा भी है. सुषमा दानिश को बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने के लिए कह रही थी. इस वजह से दानिश काफी परेशान था. इसी कारण से दानिश ने सुषमा को रास्ते से हटाने का फैसला किया. इस साजिश में दानिश का साथ उसके साला फरहान ने दिया. क्योंकि वह यह नहीं चाहता था कि उसकी बहन की जिंदगी इन सब में खराब हो.