सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित जय राम स्पॉटिंग यूथ क्लब यानि मलखान सिंह दुर्गा पूजा पंडाल का उद्धाटन महालया के दिन हो चुका है. बिहार की भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह ने पंडाल का उद्घाटन किया. इस दौरान पंडाल के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह ने पूजा पंडाल का द्वार सभी के लिए खोल दिया. मौके पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी.एम टाईप मैदान, आदित्यपुर में बनने वाले इस पंडाल को देखने के लिए पूरे राज्य से लोगों की भीड़ उमड़ती है.वहीं हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों की भारी भीड़ पंडाल में उमड़ने की उम्मीद है.
भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह ने लोगों को किया संबोधित
लोगों को संबोधित करते हुए श्रेयशी सिंह ने कहा कि पिता दिग्विजय सिंह जी की मृत्यु के बाद जब मैं पूर्व विधायक अरविंद सिंह से उनके जमुई स्थित आवास पर मुलाकात की थी, तब अभिभावक के रुप में उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. पिता स्व दिग्विजय सिंह तथा माँ पुतुल सिंह से प्राप्त संस्कार के साथ मैंने बिहार का प्रतिनिधित्व किया. और राष्ट्र मंडल खेलों में रजत पदक प्राप्त किया. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कोमन्वेल्थ गेम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. मेरे लिए बिहार और झारखंड दोनों प्यारा है. उन्होंने नारी को सम्मान देने तथा बेटियों को आगे बढ़ने देने की अपील भी की.
लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है म्याँमार के गोल्डेन टेम्पल की आकृति
इस दौरान लघु नाटिका महिषासुर मर्दिनी का प्रदर्शन भी हुआ, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. वहीं, कलाकारों के द्वारा फोक नृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (पारंपरिक लोकनृत्य सहित) भी प्रदर्शित किया गया. आपको बताये कि बंगाल से आये माँ पार्वती डेकोरेटर के कारीगरों के द्वारा दिन-रात मेहनत करके इस पूजा पंडाल को तैयार किया गया है. इस बार यहाँ बौद्ध धर्म की थीम पर आधारित म्याँमार के गोल्डेन टेम्पल की आकृति की पूजा पंडाल बनवाया गया है, जो कि स्वतः दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पंडाल के चारों तरफ वॉल राइटिंग समेत पोस्टर में बुद्ध की अमृतवाणी को प्रसारित गया है. वहीं, हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो माह पूर्व हीं पंडाल के चारों तरफ हरे-भरे पौधे लगाए गए हैं. पंडाल में सर्व-धर्म संभाव के संदेश को बखूबी से दर्शया भी गया है. बुद्धिज्म अर्थात बौद्ध धर्म की थीम पर आधारित इस भव्य पंडाल में दर्शकों को भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. साथ हीं पंडाल परिसर में गौतम बुद्ध की जीवनी का प्रदर्शन होगा.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल