साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज के उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने मंडरो प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पहाड़िया गांवों का मैराथन दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव, परियोजना पदाधिकारी विशंबर पटेल समेत अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर गांवों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान वे जाननी भिट्ठा पहाड़िया गांव, पंचायत दामिन भिट्ठा,ग्राम आमजोड़ी पहाड़, सुंदर पहाड़ और गढ़ी पहाड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहाड़िया समुदाय के सैकड़ों महिला-पुरुषों से मुलाकात कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी. प्रशासन की ओर से जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल भी वितरित किए गए.
सरकारी योजनाओं की समीक्षा और निरीक्षण
उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने इस बीच दौरान पेयजल,शौचालय,आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य सेवाएं,सड़क,आवास,खेल मैदान सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री जनमन योजना, मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम जैसी योजनाओं की प्रगति की जांच की.उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 16 लाभुकों को पहली किस्त का भुगतान किए जाने की जानकारी दी. डीडीसी ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 27 आवासीय निर्माण कार्य लिंटर तक पहुंच चुके हैं,उन्होंने पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि वे गांव में आकर बचे हुए आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराएं.निरीक्षण के दौरान 12 आवास अधूरे पाए गए,जिस पर अधिकारियों को जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिया गया है.
वहीं शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति को देख रोका गया शिक्षकों का वेतन
उप विकास आयुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सुंदर पहाड़ पहाड़िया गांव का निरीक्षण किया.ग्रामीणों ने उन्हें शिकायत किया कि प्रधानाचार्य और शिक्षक स्कूल में कभी आते ही नहीं हैं. निरीक्षण के दौरान स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था,अधोसंरचना,विद्यार्थियों की उपस्थिति और मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गई.
उप विकास आयुक्त ने दिए विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने विरसा हरित ग्राम योजना और विरसा सिंचाई कूप योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई,उन्होंने पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने और जल्दी से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है आगे पहाड़िया समुदाय के लोगों से अपील की कि वे किसी भी जरूरत के लिए सीधे प्रशासन से संपर्क करें,उन्होंने कहा कि बिचौलियों की वजह से पहाड़िया संस्कृति खत्म होने की कगार पर है,और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचे.
आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने पहाड़िया गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों की कमी को देखते हुए नए केंद्र बनवाने का निर्देश दिया है साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कंबल वितरण के साथ अन्य राहत सामग्री भी जल्दी उपलब्ध कराने को कहा है.उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा का यह दौरा पहाड़िया समुदाय की समस्याओं को समझने और सरकारी योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए किया गया था. प्रशासन ने इस दौरान कई आवश्यक निर्देश जारी किए, जिससे इन गांवों के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके और जरूरतमंदों को सरकारी लाभ सीधे पहुंचाया जा सके.