साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिला मुख्यालय स्तिथ समाहरणालय सभागार कार्यालय परिसर में डीसी हेमंत सत्ती के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार के माध्यम से डीसी हेमंत सत्ती द्वारा आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं गई. इस दौरान डीसी हेमंत सत्ती ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी पदाधिकारी को आमजन की शिकायतों के प्रति उदासीनता नहीं बरतनी चाहिए. साथ ही सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान सुनिश्चित किया जाए.
इसके आलावा डीसी हेमंत सत्ती ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के प्रति नागरिकों को आश्वस्त किया की उनके द्वारा दिए गए सभी आवेदनों की समीक्षा और प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+