रांची (RANCHI): एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर मजदूरों से भरी पिकअप अनियात्रित होकर पलट गई है. इस दुर्घटना में 24 लोगों घायल हो गए हैं. घायलों में 10 महिला मजदूर भी शामिल है. अन्नराज घाटी के समीप मजदूरों को लेकर आ रहा तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर पलट गया. रोज इसी तरह मजदूर यात्रा कर काम की तलाश में आते हैं. बता दें घटना सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे की है. घटना के बाद घायलों को उस ओर से गुजर रहे आटो व अन्य गाड़ियों से घायलों को सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. बता दें इनमें गंभीर रुप से घायल रंका थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासी महेंद्र राम की पुत्री रिंकी कुमारी उर्फ झुन्नी कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य 23 घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कैसे हुई दुर्घटना
रफ्तार के कारण हुई दुर्घटना . पिकअप में 30 लोग सवार थे जबकि कोई नया चालक पिकअप चला रहा था. गाड़ी के तेज रफ्तार को ले कई बार मजदूरों ने हल्ला कर चालक को मना भी किया था. फिर भी चालक अपनी मनमानी करता रहा . बताया गया कि बानुटीकर गांव में पिकअप ने एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक कर जैसे ही आगे बढ़ा, इस बीच सामने एक कार आ गई. कार से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क के बगल में जाकर पलट गया. घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. मालूम हो कि सभी घायल यात्री प्रतिदिन गढ़वा शहर में सोनदाग गांव निवासी रामा राम पिता फौदी राम के पिकअप से मजदूरी करने के लिए आते हैं. अधिकांश मजदूर सोनदाग गांव में ही पिकअप में सवार होते हैं. जबकि चिनियां थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के मजदूर रंका चेकनाका के समीप आकर रामा राम के पिकअप में सवार होते हैं. सोमवार को गढ़वा आने के लिए 30 मजदूर पिकअप में सवार हुए थे.
कौन- कौन हुए घायल
घायलों में रंका व चिनियां थाना क्षेत्र के गांवों के मजदूर हैं. इनमें सोनदाग गांव के भरदुल रवि पिता नारायण राम, दुबराज राम पित चरखू राम, शांति देवी पति दशरथ राम, बबलू कुमार रवि पिता दशरथ राम, जसवंत सिंह पति शंकर सिंह, बीरेंद्र सिंह पिता नारायण सिंह व सुखलाल भुइयां पिता चनारिक भुइयां, गांव-सिकट, रंका के लालती देवी पति विजय सिंह, रमेश सिंह पिता वरण सिंह, शीला देवी पति वीरेंद्र सिंह, चंपा देवी पति अवधेश सिंह, नंदु राम पिता कमलेश राम, कमलेश राम पिता पीरू राम, मुनि सिंह पिता स्व. हीरामन सिंह, रेखा कुमारी पिता युगल भुइयां, उर्वशी देवी पति शिववरण सिंह व शिववरण सिंह पिता स्व गणेश सिंह, गांव चौकड़ी, रंका के रीना देवी पति रमेश राम, उमेश सिंह पिता मुनेश्वर सिंह, रिंकी उर्फ झुन्ना कुमारी पिता महेंद्र राम व अनिता देवी पति सोहराई राम, गांव-भलुआनी, रंका के स्तोरण देवी पति लालधारी सिंह तथा चिनियां थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के मालती कुंवर पति स्व.संतोष सिंह व श्रवण यादव पिता रामाधार यादव शामिल हैं.