देवघर (DEOGHAR) : देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां सुरक्षा और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर नव वर्ष, बसंत पंचमी, शिवरात्रि को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जाने वाले कार्यों,शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने फुट ओवर ब्रिज, क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप और मंदिर प्रांगण में किए जाने वाले वाले कार्यों से जुड़े बिंदुओं की स्तिथि को देखते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया.
कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा
उक्त निर्देशों के अलावे डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंदिर कार्यालय में बैठक करते हुए विधि व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा किया. डीसी ने मंदिर समन्वय समिति, मंदिर प्रशासन, बाबा मंदिर थाना को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. उन्होंने अभी से नव वर्ष, बसंत पंचमी, शिवरात्रि को लेकर की जाने वाली तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ मंदिर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने बाबा मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई और कचड़ा उठाव को लेकर सफाई टीम बनाने का निर्देश दिया है. ताकि स्थल चिन्हित करते हुए सफाई टीम को प्रतिनियुक्त किया जा सके.
थर्मोकोल और प्लास्टिक मुक्त होगा मंदिर परिसर
इसके अलावे उपायुक्त ने कहा की मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को थर्मोकोल और प्लास्टिक मुक्त बनाने की गति सही दिशा में जा रही है. आवश्यकता है दिन प्रतिदिन इसे और बेहतर करते हुए वैकल्पिक सामानों के उपयोग को बढ़ाये, ताकि सही मायने में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकें. उपायुक्त द्वारा मंदिर में पॉलिथीन व थर्मोकॉल की जगह दोना पत्तल, मिट्टी, बॉस के डलिया का उपयोग करने के अलावा अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+