रांची (RANCHI) JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को होने वाला है. इसके लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 18 जनवरी की रात 8:00 बजे से पेटीएम एप WWW.INSIDER.IN वेबसाइट और पेटीएम इंसाइडर ऐप के जरिए हो चुकी है. इसके लिए लगभग 6000 टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे. पिछली बार की समस्या को दूर करते हुए. इस बार ऑनलाइन टिकट घर पर मुहैया कराया जाएगा. यह सुविधा रांचीवासियों के लिए उपलब्ध रहेगी. बता दें कि टिकट की कीमत तय हो चुकी है. ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 24 जनवरी से 26 जनवरी तक JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रांची के पश्चिमी गेट के पास बॉक्स ऑफिस में होगी. टिकट खिड़की सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेगी फिर दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकट की बिक्री होगी. हर व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट ही मिल सकता है. टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा सबसे सस्ता टिकट एक हज़ार रुपए का है और सबसे महंगा टिकट दस हज़ार रुपए का.
भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की ऑनलाइन टिकट की बिक्री हुई शुरू, जल्दी कराएं बुक
Published at:19 Jan 2023 11:43 AM (IST)
Tags:JSCA Jharkhand Ranchi Cricket match