धनबाद(DHANBAD): धनबाद के नए एस एसपी के कार्यभार संभालने के बाद गोविंदपुर पुलिस ने शनिवार को तड़के एक उद्योग में छापेमारी कर 1000 टन कोयला जब्त किया है. यह छापेमारी नव ईंधन उद्योग नमक कोयला डिपो में की गई है. पुलिस टीम के पहुंचते ही कोयला कारोबारी एवं कर्मचारी भाग निकले. उसके बाद पुलिस ने सर्वेयर को बुलाया और जब्त कोयले की मापी कराई. माफी में करीब 1000 टन कोयला मिला है. पुलिस को किसी ने भी इस संबंध कोई कागजात नहीं दिखाया और भाग गए. इस संबंध में कोयला कारोबारी संजय सिंह व विजय यादव सहित अन्य के खिलाफ कोयला चोरी तथा खान एवं खनिज अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है. उसे उद्योग में कोयले का भंडारण किया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली, उसके बाद छापेमारी की गई.
एक्शन मोड में धनबाद के नए एस एसपी
धनबाद के नए एस एसपी कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं. अवैध धंधेबाजों के मददगार थानेदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. थानेदारों को कहा गया है कि वह अपने इलाके के 8 से 10 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करें और उस पर नजर बनाए रखें. साथ ही थानेदारों को कहा गया है कि जहां भी कोयले का अवैध धंधा हो रहा है, 24 घंटे के अंदर छापेमारी कर कारवाई करें अन्यथा वह खुद एक्शन झेलने के लिए तैयार रहें.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो