लातेहार (LATEHAR) : लातेहार से एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. मामले के बारे में बताया जा रहा है कि इस युवती को कस्तूरबा विद्यालय के समीप से अगवा किया गया है. शिकायत घंटों पहले करने के बावजूद कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है. जिसकी वजह से पुलिस की चुनौती बढ़ गई है. यह मामला लातेहार ज़िले के बालूमाथ की है.
सड़क जाम कर प्रदर्शन जारी
इस घटना के बाद परिजनों एवं उसके समर्थकों द्वारा सड़क जाम किया गया है. लोगों द्वारा अब तक बालूमाथ सड़क को चार बार जाम किया जा चुका है. कल यानी रविवार को भी करीब 11 बजे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम रखा था. जिससे पूरा बालूमाथ एवं आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जाम की वजह से राहगीरों और सवारियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. इस दौरान स्तिथि ऐसी थी कि रास्ते में फसे सवारी बूंद बूंद पानी के लिए तसरते रहे.
ग्रामीणों ने दुकानों को किया बंद
इस घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद अपहरण युवती की तलाश पुलिस के द्वारा नही किये जाने के विरुद्ध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ में दुकानों को बंद रखा है. बालूमाथ पुलिस शक के आधार पर लगभग दर्जनों संदिग्ध लोगों को बालूमाथ थाना में लाकर पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इधर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने इस मामले के उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी का गठन किया. जिसके बाद नाबालिग की तलाश जारी है.