टीएनपी डेस्क (TNP DESK): खूंटी जिले के रीमिक्स फॉल में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राहुल पांडे के रूप में की गई है, जो कि माड़वाडी कॉलेज का छात्र है और कोकर शक्ति नगर निवासी. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
6 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने गया था राहुल
मिली जानकारी के अनुसार राहुल पांडे अपने 6 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने गया हुआ था. इसी बीच वह चार फीट गहरे पानी में नहाने चल गया था. लेकिन पानी बढ़ने से वह गहरे पानी में चल गया और कुछ देऱ बाद वहां से गायब हो गया. इसके बाद उसके साथ जितने भी दोस्त थे सभी ने काफी खोज बीन की लेकर तब तक डूबने से उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद राहुल के दोस्तों ने उसे लोकर पारस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस आज शव का करेगी पंचनामा
बता दें कि पुलिस आज शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राहुल पांडेय अपने 6 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने के लिए गया था. वह चार फीट गहरे पानी में नहा रहा था, लेकिन अचानक पानी बढ़ जाने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.