रांची(RANCHI): झारखंड राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 9 फरवरी को बुलाई गई है. इस बैठक में लगभग तीन दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में अपराह्न 4 बजे होगी.
जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में आगामी विधानसभा के बजट सत्र से संबंधित प्रस्तावित विधेयकों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आहूत होने संबंधी प्रस्ताव के आएंगे. जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग,ऊर्जा विभाग,समाज कल्याण महिला बाल विकास, वित्त विभाग जैसे विभागों के प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में विचार के लिए आएंगे.