लातेहार (LATEHAR) : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान अगनु गंझू के रूप में की गई है. उसके ऊपर 8 लाख रुपय़े के इनाम की घोषणा थी. फिलहाल पुलिस उस से पूछताछ कर अहम जानकारी जुटानें में जुटी हुई है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के कुछ सदस्य इलाके में भ्रमणसील है. इसकी सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीए संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम गठित कर बताए गए इलाके में छानबीन शुरू की. तभी पुलिस बल को देख एक व्यक्ति भागता हुआ पुलिस को दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा, लेकिन उसके साथी भागने में कामयाब हो गए. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार में आए आरोप भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर अगनु गंझू है. मिली जानकारी के अनुसार अगनु गंझू चंदवा थाना क्षेत्र के मड़मा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
यह भी पढ़े :
पूछताछ में दी कई अहम जानकारी
एसपी ने बताया कि अगनु गंझू लंबे समय से भाकपा माओवादियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दे रहा था. सुरक्षाबल के जवान लंबे समय से उसके गतिवीधियों पर नजर बनाए हुए थे. लेकिन हर बार वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था. इसी बीच आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंनें बताया कि पूछताछ के दौरान अगनु गंझू ने कई अहम जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की करवाई कर रही है.