रांची(RANCHI): झारखंड में संकल्प यात्रा का समापन समारोह हरमू मैदान में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे है. मंच से नड्डा ने झारखंड की गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीधे तौर पर इस सरकार पर कई आरोप लगाए. जिसमें नड्डा ने कहा कि हेमंत सरकार की राज में शराब माफिया, जमीन माफिया और बालू माफिया अपनी मनमानी चला रहे है. आए दिन अपराध की घटना घट रही है. बांग्लादेशी घुसबैठिया आदिवासी महिलाओं के अस्मत लूट रहे है. लेकिन हेमंत सरकार अपना मौन समर्थन दे रही है.
राज्य में वापस से कमल खिलाने का लिया संकल्प
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती पर संकल्प यात्रा के समापन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यहां के लोगों में उत्साह देखने लायक है. झारखंड की चाहती है कि राज्य में अपराध पर नियंत्रण रहे इस लिए झारखंड में वापस से कमल खिलाने का संकल्प यहां की जनता को लेना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार आदिवासियों के हित के लिए बड़ी-बड़ी बाते करते है. खुद को आदिवासी का हितेशी बताते है, लेकिन जब धरातल पर लाने की बारी आती है तो दरकिनार कर लेते है. लेकिन मोदी की सरकार में आदिवासी दलित को आगे कर हम देश को नई दिशा देना चाहते है.
भाजपा की सरकार आदिवासियों के हित के लिए करती है काम
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को आदिवासी गौरव दिवस मनाने की तैयारी कर रही है. कहा कि झारखंड को अलग राज्य का दर्जा देने के लिए अटल बिहारी वाजपाई ने ही अलग राज्य की सौगात झारखंडी को दिया है. झारखंड में रह रहे आदिवासियों के हित के लिए भाजपा की सरकार ने कई योजनाए लाई. शहर से लेकर गांव तक सड़क, बीजली, पानी, राशन उपलब्ध कराई है. लेकिन हेमंत की सरकार ने आदिवासी के नाम पर केवल वोट मांगा है. बदले में केवल बड़े-बड़े वायदे किए है.
यह भी पढ़े :
गरीबों के अनाज पर हेमंत का डाका! संकल्प यात्रा के समापन पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला
झामुमो और कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड की सरकार फरेबियों की सरकार है, जालसाज की सरकार, भर्ष्टाचार में डूबी सरकार है. इस सरकार में बड़े-बड़े माफिया खेलाआम होकर प्रशासन को चुनौती दे रहे है. खुद राज्य के मुखिया खुद ईडी से बचते-बचते फिर रहे है. लेकिन इस बार की चुनाव में हम इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस औऱ झामुमो की सरकार आती है. सरकार माफिया के साथ मिलकर लूटने में लगी रहती है. साथ ही राज्य में नक्सलवाद बढ़-चढ़ कर घटना को अंजाम दे रहे है. चाईबासा के जंगल में कई इनामी नक्सली भ्रमण शिल है. लेकिन सराकार नक्सलवाद को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. आने वाली चुनाव में हम इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+