रांची (RANCHI) : उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. प्रयागराज महाकुंभ के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. सबसे बड़े धार्मिक समागम को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी काफी मेहनत कर रही है. करोड़ों की संख्या में लोग इस महाकुंभ में शामिल होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा महाकुंभ में आने का न्योता भी मिल रहा है.
आमंत्रण पत्र लेकर योगी सरकार के मंत्री पहुंचे रांची
13 जनवरी 2025 से प्रयागराज महाकुंभ शुरू हो रहा है. इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस महाकुंभ के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है, उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी राज्यों के लोगों से इस भारतीय संस्कृति और एकता के वैश्विक समागम प्रतीक में हिस्सा लेने के लिए आग्रह किया है. उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही रांची पहुंच कर सभी को न्योता दे रहे हैं. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है.
महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में और क्या कहा उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने
लालपुर स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ का दिव्य और भव्य अनुभव करने के लिए यहां जरूर आना चाहिए. यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रबंधन को दर्शाएगा. इस बार के महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ तीर्थ यात्री, साधु संत और पर्यटकों के आने की संभावना है. इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर इंतजाम किया है.
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि इस महाकुंभ में 45 करोड लोगों के आने की संभावना है. इस संस्कृत धरोहर में लोगों के आने से विश्व में भारत की छवि एक अलग सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पहचान वाला देश के रूप में होगा यहां दिन रात कई लंगर चलते रहेंगे कोई भी भूख नहीं रहेगा. सारी व्यवस्था सरकार की ओर से निशुल्क है. स्वास्थ्य और अन्य जरूरी सेवाओं के लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं.