टीएनपी(TNP DESK):झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वही मौसम में बदलाव की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. घना कोहरा रहने की या धुंध रहने की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में जहां परेशानी हो रही है, तो वहीं दिन भर आंशिक बादल छाए रहने से लोगों को धूप नहीं मिल पा रही है, जिससे और ज्यादा ठंड लग रही है.मौसम विभाग की माने से 24 से 29 दिसंबर तक झारखंड के अधिकांश जिलों में सुबह के समय कोहरा दिखाई देगा, वहीं इसके बाद आसमान साफ रहेगा.
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
वहीं आज यानि मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो आज बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से राज्य के दक्षिण मध्य जिले में हल्की बारिश की रूप में असर देखा जा सकता है. इन जिलों में आज ठंड बढ़ सकती है. जिन जिलों में बारिश की संभावना जतायी गई है, उन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, पलामू, गढ़वा और लातेहार शामिल है. इन जिलों में 24 दिसंबर को कहीं बारिश भी हो सकती है, वहीं अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट की संभावना है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाये तो झारखंड के कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी है, तो वहीं कहीं कहीं कोहरा का प्रकोप भी देखने को मिला. सबसे अधिक बारिश गुमला के बिशुनपुर में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई , तो वहीं कोडरमा में 2 मिलीमीटर तो वहीं बरही में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
4+