गढ़वा(GADHWA):झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर अभी मतदान पूरा नहीं हुआ है, वहीं जिन सीटों पर मतदान हुए है उनका परिणाम भी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही इंडिया गठबंधन के नेता रिजल्ट का आकलन करने में लग चुके है, और इसकोल लेकर बयानबाजी शुरु कर दी है. गठबंधन के नेताओं को अपनी हार साफ नजर आ रही है,जिस पर अब नेता खुलकर बोल रहे है. इसी बीच राज्य के एक कद्दवार कांग्रेसी नेता का ऐसा बयान सामने या है जिससे आनेवाले लोकसभा सीटों के मतदान पर बड़ा असर पड़ सकता है.कांग्रेस नेता ददई दुबे ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में राज्य में गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा, यह मानसिक चिंता बढ़ाने वाली है.
अपनी ही पार्टी के खिलाफ कांग्रेस नेता ददई दुबे का बड़ा बयान
उधर कांग्रेसी मंत्री आलमगीर मामले पर बोलते हुए सीधा कहा कि आप मेरी पचास साल की राजनीति को देखिए और मालूम कर लीजिए,साथ ही अब के नेता के बारे में कहा कि अब जो भी नेता किसी बड़े पद पर आसीन होता है तो उसकी एकमात्र मंशा यही होती है की किसी तरह लूटो,और आज देखिए उस लूट का नतीज़ा क्या हो रहा है,अभी तो शुरुआत है. आख़िर कांग्रेस की ऐसी स्थिति क्यों हुई इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई वजह है, लेकिन प्रमुख वजह है कि पार्टी के युवराज यानी राहुल गांधी की ऐसी हालत हुई है,कहा कि कोई राहुल गांधी से मिलने के लिए महीनों दिल्ली में बैठा रह जाता है, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाती है,क्योंकि वो किसी से मिलना ही नहीं चाहते हैं,वहीं उनकी मां सोनिया गांधी न बीमार हैं लेकिन वो तो स्वस्थ हैं,आप जब किसी नेता या कार्यकर्ता से नहीं मिलिएगा तो कैसे बातें होंगी,इसी कारण आज पार्टी की ऐसी हालत हो गई.
झारखंड में इंडिया गठबंधन का होगा सूपड़ा साफ- ददई दुबे
वहीं ददई दुबे ने लोकसभा चुनाव में राज्य के चौदह सीट के बारे में बोलते हुए सबसे बड़ी बात बड़ी बात कह दी. ददई दुबे ने कहा कि झारखंड में जो वर्तमान हालात है उसके अनुसार झारखंड में गठबंधन को एक भी सीट हासिल ही नहीं होगा बल्कि सुपड़ा साफ़ हो जाएगा.