बरवाअड्डा का लोमहर्षक हत्याकांड : कच्ची उम्र के प्यार का हुआ दुखद अंत ,पढ़िए पूरा डिटेल्स

धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा में युवती हुई निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस बात का भी खुलासा हुआ है कि लड़की पहले खुद चाकू से गर्दन काटने का प्रयास किया लेकिन जान वह पीड़ा से तड़पने लगी तो प्रेमी तड़प देख नहीं सका और पूरी गर्दन ही रेत दी. यह घटना कुलबेड़ा पंचायत में हुई थी. खेत में युवती की लाश मिली थी और वहीं से थोड़ी दूर पर एक युवक भी घायल अवस्था में पाया गया था. घायल युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है. उसका नाम विशाल बताया गया है. यह हत्या शादी करने और न करने की जिद में हुई है , का पुलिसिया दावा किया गया है. लड़की ने खुद पहले चाकू अपनी गर्दन पर घुमाती है और उसे बुरी तरह छटपटाता देख उसका प्रेमी विशाल ने उसकी गर्दन रेत देता है. फिर आत्महत्या करने की कोशिश करता है. लेकिन वह बच गया.
जिंदगी को बाय-बाय करने की सोच कर पहुंचे थे दोनों
पता चलता है कि दोनों उस दिन जिंदगी को बाय-बाय करने की सोच कर पहुंचे थे. दोनों में प्रेम संबंध था. युवती के घर वाले उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे लेकिन वह विशाल से ही शादी करना चाहती थी. इसलिए वह विशाल पर तुरंत शादी कर लेने का दबाव डाल रही थी. दोनों एक दूसरे से बिछड़ना नहीं चाहते थे. इस वजह से ही यह लोमहर्षक हत्याकांड हुआ. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. विशाल ने पुलिस को बताया है कि वह लड़की को समझा रहा था कि फिलहाल दोनों पढ़ रहे है. पढ़ाई पूरी होने के बाद ही शादी करना बेहतर होगा. लेकिन लड़की हर हाल में शादी करने पर अड़ी थी.
एक सप्ताह से दोनों के बीच विवाद चल रहा था
लगभग एक सप्ताह से दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था. घटना के दिन दोनों वहां मिलने पहुंचे थे. लड़की अपनी बैग में चाकू लेकर गई थी जबकि विशाल सब्जी काटने वाला चाकू कमर में खोंस कर पहुंचा था. खेत में बातचीत के दौरान लड़की ने पहले अपनी कलाई पर चाकू चला दिया. जिससे उसकी कलाई हल्का सा कट गई. फिर विशाल में भी अपनी कलाई काट ली. इसके बाद लड़की ने विशाल की कमर से चाकू निकाल कर अपनी गर्दन पर फेर दिया. इससे जख्म तो ज्यादा नहीं हुआ था लेकिन वह छटपटा रही थी. तो विशाल ने चाकू से पूरी गहराई से उसका गर्दन रेत दिया. इसके बाद विशाल लड़की का चप्पल और बैग फेंक कर दूसरी तरफ चला गया. लड़की की मौत के गम में उसने भी अपनी गर्दन पर चाकू चलाया लेकिन वह बच गया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+