रांची (RANCHI) : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि फाउंड्री और फार्मिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से अधिक विकास तेजी से हो सकता है. यह औद्योगिक विकास की रीढ़ है. यह निर्माण एयरोस्पेस, सुरक्षा और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देती है. कैंपस में आयोजित दो दिन से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही.
राज्यपाल ने अपने संविधान में पर्यावरण पर क्या कहा
इस कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि औद्योगिक विकास और पर्यावरण की स्वच्छता के बीच संबंध में स्थापित करना सबसे महत्वपूर्ण चीज है. आज इसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है. औद्योगिक दक्षता के लिए टिकाऊ और विकसित टेक्नोलॉजी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. संस्थान के आसपास के क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट पेश करना चाहिए. इस कार्यक्रम में संस्थान के चांसलर, वाइस चांसलर, फैकेल्टी और विद्यार्थी मौजूद थे.