देवघर(DEOGARH): झारखंड पुलिस द्वारा आज राज्य स्तर पर चलाए जा रहे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का देवघर में भी आयोजन किया गया. देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आर. के. मिशन विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने आमजनों से उनकी शिकायत सुनी. इस दौरान दर्ज़नों शिकायत पुलिस के समक्ष रखी गई. एसपी ने सभी शिकायतों का जल्द निष्पादन करने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम में एसपी के अलावा डीएसपी, सभी थानों के प्रभारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी और आमजन शरीक हुए.
शिकायतों की रिकॉर्ड जान सकेंगे शिकायकर्ता: एसपी
थानों में आमजनों की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक समाधान हो इसके लिए पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य पुलिस को आमजनों का भी साथ मिले और पुलिस के प्रति जो भावना है वो दूर हो सके इसी का ध्यान रखते हुए ये कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि पिछली बार 41 शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें सभी का निष्पादन कर दिया गया है. शिकायतकर्ता भी अपनी समस्या के समाधान होने पर संतुष्ट दिखे.
एसपी ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत और उसपर पुलिस की जो भी कार्रवाई हुई है उसका रिकॉर्ड रखा जा रहा है. अगर कोई भी शिकायतकर्ता असंतुष्ट है तो वे रिकॉर्ड को देख सकते है. आमजनों के हर गीले शिकवे को पुलिस दूर करने का प्रयास कर रही है. एसपी ने आमजनों से लालच में नहीं पड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम का सफाया तभी होगा जब आमजन लालच नहीं करेंगे.
छिनतई करने वालों पर भी पुलिस की विशेष और पैनी नजर
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि देवघर जिला में ऑर्गनाइजड क्राइम पर बहुत हद तक नियंत्रण हुआ है. जितने भी क्रिमिनल थे अधिकांश जेल में बंद है और उनकी गतिविधियों पर नज़र लगातार बनी हुई है. साइबर औऱ ऑर्गनाइज्ड क्राइम को छोड़ कर देवघर पुलिस छिनतई करने वालों पर भी विशेष और पैनी नजर बनाई हुई है. एसपी ने दावा किया कि जिले में छिनतई मामले पर जीरो टॉलरेंस पुलिस की रहेगी उस पर विशेष काम किया जा रहा है. साथ ही ड्रग्स कारोबारियों को चिन्हित कर पुलिस लगातार उनपर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि क्विक NDPS के तहत 28 ऐसे कारोबारियों का रिकॉर्ड पुलिस तैयार कर रही है जो कभी न कभी इस कारोबार में शामिल रहे हैं या वे ये कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान एसपी ने सभी ड्रग्स कारोबारियों को सख्त हिदायत दिया है कि वे इसका कारोबार करना बंद कर दें. प्रतिबंधित मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ देवघर पुलिस सख्त कदम उठाने वाली है.
पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम कितना कारगर होगा वो तो आने वाला वक़्त ही बतलायेगा. अगर इस तरह का कार्यक्रम सफल हुआ और पब्लिक का विश्वास पुलिस पर बना तो जिला को अपराध मुक्त होने से कोई भी असामाजिक तत्व नही रोक सकता.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+