रांची(RANCHI ): राजधानी रांची में खास तौर पर महिलाओं से चेन छीनने की घटनाएं खूब हो रही है. लगातार पिछले 3 महीने से लगभग तीन दर्जन ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. रांची पुलिस परेशान है.सड़कों पर पीसीआर होने के बावजूद इस तरह की घटना हो रही है सुबह मॉर्निंग वॉक करने जाने वालों के साथ इस तरह के हादसे हो जा रहे हैं पुलिस थोड़ी सक्रिय हुई तो कुछ सफलता मिली है.
लालपुर थाना की पुलिस ने कुछ अच्छा काम किया है. चेन छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.चेन छीनने वाले अपराधी जिन्हें इसे बेचते थे, उस सोनार को भी पकड़ा गया है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कोई सोनार इस तरह के आभूषण जो चोरी के होते हैं या लूट के होते हैं,उसे खरीदता है. पुलिस ने ऐसे सोनार अजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. चेन छीनने वाले तीन अपराधियों को भी पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
लालपुर थाना के पुलिस के अनुसार अपराधियों के पास से चेन बरामद हुए हैं. सोनार की दुकान में रखे गए आभूषण भी पुलिस ने जप्त कर लिया है.बताया जा रहा है कि जो अपराधी चेन शंकर अजय वर्मा को बेचता था, उसी मूल्य के दूसरे आभूषण अपराधी खरीद लेते थे. पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए तकनीकी मदद भी ली. पुलिस ने सोनार के यहां से चार मोबाइल सोलर जोड़ा चांदी का पायल 36 चांदी के फैसले समेत अनेक मूल्यवान समान जब किए हैं.