जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):पूर्वी सिंहभूम के साथ जमशेदपुर शहर के नदी घाटों में बालू की चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था. जिसको देखते हुए खनन विभाग की ओर से अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए अब सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को जहां शहर के सिद्धगोडा थाना अंतर्गत नदी घाट में छापेमारी कर लगभग हजारों बोरे में भरे बालू को पकड़ गया. तो वहीं बालू माफिया के कई सामानों को जब्त किया गया.
अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ विभाग सख्त
इसके साथ ही नदी में जानेवाले रास्तों को जेसीबी से काटा गया. खनन विभाग के अधिकारी की ओर से थाने में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. तो वहीं महज 2 महीने के भीतर 70 लोगों पर विभिन्न नदी घाटों में बालू चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है. खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सरकार के राजस्व की हानि को रोकने के लिए लगातार खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
कई लोगों पर बालू चोरी के खिलाफ केस दर्ज
जो भी आरोपी पकड़े गए है, यदि जांच में दोषी पाये जाये हैं, तो उनपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. और जो मामला दर्ज है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. खनन अधिकारी ने लोगों से भी अपील की है कि बालू माफिया के झांसे में ना आएं, अगर आप भी बालू चोरी में पकड़े गए तो आपको भी जेल जाना होगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+