देवघर (DEOGHAR) : प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देशभर के चुनिंदा डॉक्टरों को राष्ट्रीय डॉक्टर डे के अवार्ड से नवाजा जाता है. इसी कड़ी में आगामी 1 जुलाई को कम्युनिटी सर्विस के लिए झारखंड के एकमात्र डॉक्टर जो वर्तमान में देवघर जिला के सिविल सर्जन पद पर पदस्थापित जुगल किशोर चौधरी को सम्मानित किया जाएगा. इनके उपलब्धि पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवघर शाखा ने हर्ष व्यक्त किया है.
जिला ही नहीं राज्य के लिए है गैरव का पल
आईएमए के देवघर अध्यक्ष डॉक्टर धनवंतरी तिवारी ने पूरी टीम के साथ उनको शुभकामनाएं भेजा है. देवघर के आईएमए अध्यक्ष ने बताया कि कम्युनिटी सर्विस के लिए यह सम्मान जिला ही नही राज्य के लिए गौरवान्वित करने का विषय है. उन्होंने कहां की यह गर्व का विषय है कि यह पुरस्कार पूरे भारतवर्ष में 26 चिकित्सकों को ही दिया जाता है. जिसमें से झारखंड का एकमात्र चिकित्सक के रूप में डॉक्टर जुगल किशोर चौधरी का चयन किया गया है. जो वर्तमान में देवघर जिला के सिविल सर्जन के पद पर पदस्थापित हैं.
दिल्ली के आईएमए मुख्यालय में किया जाएगा सम्मानित
साथ ही आईएमए के देवघर के अध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले भी जुगल किशोर चौधरी को 2019 में मधुपुर गौरव सम्मान एवं एसोसिएशन सर्जन ऑफ इंडिया से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा 2020 में एएसआई सोशल सर्विस अवार्ड से भी नवाजा गया है. यह सामान उनको 1 जुलाई को 4:00 बजे आईएमए मुख्यालय नई दिल्ली में दिया जाएगा. इससे पहले डॉ जुगल किशोर चौधरी को 26 जून को अपनी सहभागिता के लिए कंफर्म करवाना होगा. गौरतलब है कि आगामी 3 जुलाई से देवघर में श्रावणी मेला का उद्घाटन होना है ऐसे में डॉ जुगल किशोर के लिए यह सम्मान झारखंड के लिए गौरवान्वित है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+