दुमका(DUMKA):कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव दुमका पहुंचे.कांग्रेस भवन में उन्होंने एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदीप यादव ने गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह का बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति जो बयान आया कांग्रेस उसे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गृह मंत्री अमित शाह ने बार-बार अनादर पूर्वक अंबेडकर जी का नाम लिया, इतना नाम यदि वह भगवान का लेते तो स्वर्ग चले जाते। कांग्रेस का मानना है कि यह उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है.बाबासाहेब के प्रति उनके अनादर की भावना का प्रकटीकारण है. प्रदीप यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम लेना फैशन नहीं है, केंद्रीय गृह मंत्री को यह समझना चाहिए, क्योंकि बाबा साहब देश के करोड़ों शोषित, वंचित पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी और महिलाओं की आवाज है. वे इसलिए उनका नाम आदरपूर्वक लेते हैं क्योंकि उन्होंने उन लोगों को स्वतंत्र भाव से जीने का अधिकार दिया.
संविधान से नहीं बल्कि मनु स्मृति से देश चलाना चाहते थे गृहमंत्री: प्रदीप
प्रदीप यादव ने कहा कि बाबा साहब ने देश को जो एक किताब दिया वह गीता भी है, कुरान भी है, बाइबल भी है.वह किताब देश का संविधान है.हमारा संविधान गृह मंत्री की तानाशाही मानसिकता पर भी अंकुश लगता है, इसलिए उन्हें बाबा साहेब से चिढ़ है. वे सांप्रदायिकता के भाव से देश चलाना चाहते हैं.संविधान उस पर रोक लगाता है. हमारा संविधान जो विकास की पंक्ति में बरसों से काफी पीछे खड़े थे, उनके लिए विकास के रास्ते खोले हैं,उन्होंने गृह मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि वह देश को मनुस्मृति से चलाना चाहते थे जो हम दलितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों को यानी कि देश की 85% आबादी को अपने हक और अधिकार से वंचित करता है.
ओछी हरकत के बाबजूद गृह मंत्री ने नहीं मांगी माफी, कांग्रेस के नेताओं पर दर्ज कराया झूठी मुकदमा
आगे उन्होंने कहा कि इतनी ओछी हरकत के बावजूद गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी. एक सप्ताह से देशव्यापी विरोध के बावजूद उन्होंने बाबा साहब से माफी नहीं मांगी, उल्टे कांग्रेस के नेताओं को संसद के प्रवेश द्वार पर रोका गया.उनके साथ धक्का मुक्की की गई और राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन बीजेपी को समझना चाहिए कि अब राहुल गांधी को रोकना उनके बस की बात नहीं, क्योंकि राहुल गांधी युवा, किसान, दलित, आदिवासी, शोषित और वंचित की आवाज बन चुके हैं.
मामले की लीपापोती करने के बजाय गृह मंत्री को बर्खास्त करे पीएम
प्रदीप यादव ने मांग की कि गृह मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देनी चाहिए.प्रधानमंत्री पूरे मामले पर लीपापोती ना करें. वह गृह मंत्री को बर्खास्त करें, क्योंकि यह बाबा साहब का अपमान नहीं बल्कि देश का अपमान है, लोकतंत्र का अपमान है, संविधान का अपमान है और कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
रिपोर्ट-पंचम झा