जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज डिमना स्थित नए बन रहे 500 बेड के एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे.इस मौक़े पर जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल, सहित भवन विभाग, बिजली विभाग के अधिकारी के साथ एमजीएम कॉलेज के प्रिंसपल और कॉलेज के सभी डॉक्टर मौजूद थे.
मंत्री ने नए बन रहे भवन का निरिक्षण किया
इस अवसर पर मंत्री ने नए बन रहे भवन का निरीक्षण किया, साथ ही जो कमियां है उसके विषय पर चर्चा की.उसके बाद तमाम अधिकारियो के साथ एमजीएम कॉलेज के प्रिंसपल के चैम्बर में एक बैठक की, उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियो से नए बन रहें अस्पताल के भवन में जो कमिया थी उसके बारे में जानकारी ली.पोस्टमार्टम हॉउस का भी निरीक्षण किया, और मोरजरी को भी देखा.
अस्पताल मे पहले ओपीडी सेवा शुरू करनी है-स्वास्थ्य मंत्री
मीडिया से बातचीत में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नए बन रहे 500 बेड के एमजीएम अस्पताल में पहले ओपीडी सेवा शुरू करनी है.जो लगभग 25 दिनों में शुरू कर दी जाएगी.उन्होंने कहा कि ओपीडी का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जाएगा.मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर मे बन रहे कई अस्पतालो की भी जानकारी दी. जो उनके विधानसभा क्षेत्र में बन रहें है. मंत्री ने कहा कि करोड़ों मे सभी अस्पतालो का खर्च आ रहा है, उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता से वादा किया था उसे हर हाल मे पूरा करेंगे.उन्होंने कहा विपक्ष क्या बोल रहा है यह मायने नहीं रखता, जो वे जनता से वादा किए है उसे कैसे पूरा करें यह मायने रखता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा