धनबाद(DHANBAD); धनबाद जिले में 6 विधानसभा सीट है. 2019 में सिर्फ झरिया सीट पर कांग्रेस की जीत हुई. बाकि जगहों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, धनबाद जिला में कांग्रेस के लोग चुनाव के ठीक पहले उछल- कूद मचाते है. सस्ती लोकप्रियता के लिए गड़े मुद्दे उखाड़ते है. जुवानी जंग लड़ते है. लोकसभा चुनाव के पहले भी हुआ था और विधानसभा चुनाव के पहले भी हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सिंह सहित 6 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. रामप्रवेश शर्मा सहित 6 लोगों के इसमें नाम गिनाये जाते है. इधर, मनोज सिंह ने सस्ती लोकप्रियता या फिर कहे कि पार्टी में फिर से वापस होने के लिए एक ऐसा हथकंडा अपनाया, जिसे लेकर वह निशाने पर आ गए है. दो दिन पहले उन्होंने धनबाद के गांधी सेवा सदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने हवन कर पार्टी को कथित भ्रष्ट "आत्माओं "से बचाने की प्रार्थना की. प्रदेश अध्यक्ष से धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष संतोष सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी को पद से हटाने की मांग कर दी.
जिला कांग्रेस कमेटी बड़ा एक्शन के मूड में
साथ में कहा कि अगले 12 दिनों में दोनों पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं किया गया, तो 13वें दिन भ्रष्ट आत्माओं की 13वीं कर भोज का आयोजन किया जाएगा. इधर, जिला कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार मनोज सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस में वापसी को लेकर वह पिछले चार-पांच महीने से दबाव बना रहे है. मनोज सिंह के हवन कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लिया है और संभवत इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष से की गई है. इधर कांग्रेस नेताओं के निशाने पर भी मनोज सिंह आ गए है. वैसे, मनोज सिंह के हवन कार्यक्रम को लेकर धनबाद में कांग्रेस की राजनीति गर्म हो गई है.
मनोज सिंह पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप
धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी ने कहा है कि मनोज सिंह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जरूरत पड़ी तो धनबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने सोशल मीडिया फेस बुक पर मनोज सिंह की इस कृत्य की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि मनोज सिंह पार्टी से निष्कासित किए गए है. चुनाव के समय इस तरह के काम के बजाय पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगों को काम करना चाहिए. अभी चुनाव का वक्त है. धनबाद के सभी सीटों पर कांग्रेस को विजय पताका फहराना है. ऐसे में इस तरह की बातें सही नहीं लगती.कांग्रेस नेता सुन्दर यादव ने भी मनोज सिंह के हवन की निंदा की है.
मनोज सिंह ने कार्रवाई को गलत बताया है
इधर, मनोज सिंह ने कहा कहा है कि धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष पार्टी संविधान के खिलाफ जाकर कार्रवाई की है. पार्टी संविधान के तहत निष्कासन से पहले कारण बताओं नोटिस जारी किया जाता है. समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है लेकिन जिला अध्यक्ष में ऐसा कुछ नहीं किया. इधर, सूत्रों का दावा है कि गांधी सेवा सदन में हवन कार्यक्रम को लेकर मनोज सिंह को 6 साल के लिए निष्काषित करने के बजाय पार्टी से बर्खास्त करने की कार्रवाई पर विचार चल रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव के पहले धनबाद जिला के कांग्रेसी किन-किन मुद्दों पर लड़ते-भिड़ते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+