जमशेदपुर: स्वर्णरेखा नदी घाट से व्यक्ति का अधजला शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान, पुलिस कर रही जांच


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में मंगलवार के दिन एक शव मिलने से सनसनी फैल गई.जहां वर्कर्स कॉलेज स्वर्णरेखा नदी घाट के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई.जिसके बाद शव को देखने के लिए आस-पास के लोग नदी तट पर उमड़ पड़े.
नहीं हो सकी है शव की पहचान
वहीं यह शव किसका है और ये मृतक कहां का रहनेवाला था इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें
मानवता हुई शर्मसार: बेटी की लाश को ससुराल की चौखट पर रख कर चली गई मां, ससुराल में लटका है ताला
पुलिस कर रही है जांच
स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी घाट पर मानगो के मछुआ बस्ती के लोग अपने दिनचर्या का काम करने आते है, उन्हीं लोगों ने देखा कि झाड़ियों में अधजला शव पड़ा है.जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.फिलहाल मानगो पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मानले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+