30 नवंबर को रांची आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कार्यक्रम के बारे में जानिए


रांची(RANCHI) - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड आ रहे हैं. झारखंड में वे सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. 30 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रांची पहुंचेंगे. ताजा जानकारी के अनुसार हजारीबाग स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस समारोह 1 दिसंबर को होने वाला है.
जानिए अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम झारखंड में बना है. वैसे तो यह सरकारी कार्यक्रम है लेकिन भाजपा के प्रमुख नेताओं से उनकी मुलाकात हो सकती है. हजारीबाग के मेरु में स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग कैंप के कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे. बीएसएफ ने उन्हें आमंत्रित किया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. रांची जिला प्रशासन के अलावा हजारीबाग जिला प्रशासन भी तैयारी कर रहा है.
एक दिसंबर को बीएसएफ के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में जो आरंभिक सूचना है,उसके तहत वे रांची आकर हजारीबाग चले जाएंगे. वहीं 30 नवंबर को रात्रि विश्राम करेंगे. एक दिसंबर को होने वाले बीएसएफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वे वापस दिल्ली लौट जाएंगे. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम से 15 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ चुके हैं. उन्होंने खूंटी जिले के उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. खूंटी में उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. 14 नवंबर की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची आए थे. 15 नवंबर यानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर खूंटी जिले के उलिहातू गए थे. उससे पहले रांची में पुरानी जेल परिसर में विकसित किए गए बिरसा संग्रहालय का भी भ्रमण किया था. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड में दौरा हो रहा है फिलहाल झारखंड में राजनीति गर्म है.सत्ता पक्ष के लोग और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है.
4+