टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-दशहरा बीत चुका है, इसके बाद धनतेरस, दीपावली औऱ छठ पर्व आने वाला है. लेकिन, राजधानी रांची में आम लोगों के लिए बाइकर्स गैंग सड़क पर चलना मुश्किल कर दिया है. आलम ये है कि लोग छिनतई की घटना से इतने परेशान हो गये हैं कि अब तो सड़क पर चलना में ही डर लगता है. पुलिस भी इसे लेकर खूब मश्शकत कर रही है, लेकिन, जब तक मौकाएं वारदात पर वर्दीवाले पहुंचते हैं, तब तक बदमाश फरार हो जाते हैं. छिनतई की वारदातों में पुलिस को ज्यादातर मामले में सीसीटीवी फुटेज मिले हैं.
कोढ़ा गैंग पर शक
शहर में हो रही छिनतई की घटना से पुलिस की चेन भी छीन चुकी है, वो इसे गैंग को शिकंजे में लेना चाहती है. इसके लिए हर मुस्तैदी भी दिखाई पड़ रही है. पुलिस को कोढ़ा गैंग के अपराधियों पर शक है. नामकुम इलाके में ऐसे ही एक घटना घटी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से महिला सोनी देवी ढाई लाख रुपए लेकर घर लौट रही थी, तब ही बाइकसवार दो बदमाश आए औऱ पैसा छीनकर फरार हो गये. नामकुम में ही दूसरी घटना महिला राजश्री महतो के साथ घटी, अपराधियों ने उनका गले के चेन छीनकर भाग गये . बताया जा रहा है कि राजश्री महतो मेमोरियल कॉलेज से घर आ रही थी. महिला ने शोर मचाया. लेकिन, जब तक लोग कुछ समझ में आता तब तक दोनों अपराधी नौ दो ग्यारह हो गये.
पुलिस की बेबसी
शहर में 45 जगहों पर ट्रैफिक पोस्ट बनाए गये हैं हर जगह पर तीन से चार जवान तैनात रहते हैं. लेकिन, देखा गया है कि बाइकर्स गैंग इनके पकड़ में नहीं आते. पुलिस अगर चौकस होकर काम करें, तो बाइकर्स गैंग जल्द ही उनके शिकंजे में होगा. लेकिन, पुलिस का गाफिल भरा रवैया ही दिखाई पड़ता है. उनकी सबसे ज्यादा नजर ट्रैफिक इंतजाम पर लगी रहती है.