टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : होली रंगों का त्योहार है. इस दिन सभी पर रंग गुलाल और खाने पीने का नशा चढ़ जाता है. लोग एक दूसरे को खुशियों और प्यार के रंग में रंगते हैं. यही वजह है कि लोग साल भर से इस त्यौहार का इंतजार करते हैं. मानो जैसे सच ही कहा गया है कि "होली के दिन दिल मिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं". लेकिन क्या अपने सोचा है कि केमिकल वाले रंग आपके स्किन को कितना नुकसान पहुंचाते हैं. तो बताते हैं आपको कुछ ऐसे टिप्स को इस होली आपके स्किन को बिलकुल सुरक्षित रखने में मदद करेंगे.
होली खेलने से पहले अप्लाई करें मॉइश्चर रीच क्रीम
होली खेलने से पहले आप अपनी स्किन को moisturize करना ना भूले. ऐसा करने से आपकी स्किन प्रोटेक्टेड रहेगी. मॉइश्चर रीच क्रीम आपके स्किन को सिंथेटिक चीजों के प्रभाव से सुरक्षित रखता है. आप अपने स्किन रिक्वायरमेंट के अनुसार मॉइश्चराइजर का चयन कर सकते हैं.
मॉइश्चराइजर के जगह बॉडी ऑयल करें यूज
होली खेलने से पहले अपने स्किन और बालों पर ऑयलिंग करना बिल्कुल न भूले. ऑयल का इस्तेमाल कर के आप अपने स्किन और बालों पर रंग नहीं ठहरेगा. इसके साथ साथ तेल स्किन से रंग जल्दी निकलने में भी मदद करता है.
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
बाहर धूप में होली खेलने से पहले आप अपने स्किन को अच्छी तरह तैयार करें. मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आप स्किन पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. ऐसा करने से आपकी स्किन सन प्रोटेक्टेड रहेगी, और स्किन डल नहीं होगी.
होली पर फनी फेस मास्क
होली पर लड़कियों को बस एक ही चीज की चिंता सताती है. वो है उनका चेनरा खराब होने की चिंता. अगर पूरी तरह से आप इस समस्या का समाधान चाहते हैं तो आप इस होली कुछ फनी फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते है. बाजार में शेर, भालू, गुड़िया जैसे कई तरह के फेस मास्क या मुकुट उपलब्ध होते हैं. आप अपने चेहरे पर मुकुट लगा कर अपने स्किन को सुरक्षित रख सकते हैं.