टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-जिन यात्रियों को रेल यात्रा के जरिए धार्मिक स्थलों की सैर करनी है औऱ कम पैसे में साउथ घूमने की योजना है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से टूर पैकेज लाए गये हैं. आईआरटीसी भारत गौरव ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मुहैया करा रही है, जिसके जरिए बड़े आराम से दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. 11 दिवसीय इस यात्रा का आगाज 11 दिसंबर से हो रही है, जो 22 दिसंबर को खत्म होगी. इसमें कई तरह की अलग-अलग सुविधाएं भी रेलवे मुहैया करा रही है.
दक्षिण भारत की यात्रा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने भारत गौरव ट्रेन यात्रा के जरिए दक्षिण भारत के तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वर, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम व मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी. मालदा स्टेशन से खुलने वाली इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री न्यू फरक्का, पाकुड़, रामपुर हाट, दुमका, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, जामताड़ा, चितरंजन, कुल्टी, धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा और संबलपुर से सवार हो सकते हैं. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे टिकट की दर में 33 प्रतिशत की रियायत भी दे रही है.
ये मिलेगी सुविधाएं
11 दिन के इस टूर पैकेज में श्रेणी के हिसाब से यात्रियों को वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी. यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन सुबह, दोपहर और रात का परोसा जाएगा. वही, सुबह की चाय और प्रतिदिन दो बोतल पानी दी जाएगी. घूमने के लिए श्रैणी के हिसाब से सामान्य और वातानुकुलित बस का इंतजाम किया जाएगा. कोच में सुरक्षागार्ड, सफाई कर्मचारी और टूर एक्सपर्ट की सुविधा मिलेगी. इकोनॉमी स्लीपर क्लास यात्रा के लिए किराया 22,750 रुपए होगा. वही स्टैंडर्ड थर्ड एसी यात्रा का शुल्क 36100 रुपए होगा, जबकि कंफर्ट थर्ड एसी यात्रा का शुल्क 39,500 रुपए रखा गया है.